Uttar Pradesh Election 2022: The Bahujan Samajwadi Party’s Strategy

Bahujan Samajwadi Party chief Mayawati ji is going this time under her three new strategies in Uttar Pradesh Election 2022. Let us know this time because three main strategies and identities want to win this type of election. 

As we all know that sister Mayawati has been the Chief Minister of Uttar Pradesh for two times even before this and she has run her government very efficiently. All political parties prepare themselves for the coming elections and keep running their campaigns for years. But its last step is the most important, which is to bring the counting of votes on its side at the time of election. The three main political aspects of the Bahujan Samajwadi Party in this election are as follows:

  1. Bringing Muslim votes to the Bahujan Samajwadi Party, 
  2. Making inroads in the Brahmin community,
  3. Keeping Dalit community connected to the people.

These are the three major political aspects on which Bahujan Samajwadi Party has an eye. Let us understand about it in detail and know how to proceed in this type of politics: 

Muslim society’s trend towards Bharatiya Samajwadi Party

Muslim population in Indian society organizes itself and decides when Even if they votes, the lump sum votes are counted towards that party. Earlier, there was a trend of Muslim society towards the Congress party, due to which, the Congress party was able to establish itself not only in Uttar Pradesh but in the whole of India. But not being aware of the political empowerment of this time creates a vacuum in the Muslim society. This is such a time that the Muslim society is unable to decide which party it should go with.

This is the time when Bahujan Samajwadi Party is trying to remove the emptiness and sister Mayawati is constantly participating in all kinds of events of this Muslim society and has to talk to them to remove their emptiness. In this process, she has implemented many of her big ministers and advisors for this for 2 consecutive years. On the basis of a project, he had also added a budget of crores of rupees on it. Under this, he did many Muslim trends and works, so that almost some society which belongs to the backward section of the village has definitely been attracted. 

But the problem is that as soon as sister Mayawati tried to do this work like the Samajwadi Party, at the same time Owaisi came in this challenge. And Owaisi has organized Muslim society in South India especially in Hyderabad and that is why he has become a member of the Lok Sabha. It will be very interesting that the Bharatiya Janata Party has also uplifted the Muslim society, so this time how does the Muslim society start the process of one vote.

To attract people from Brahmin and Kshatriya class,

Mayawati, the head of the Bharatiya Samajwadi Party, knows that she has got the support of Brahmins and Kshatriya people, then a very large class because at this time that vote is with the Bharatiya Janata Party directly. will come to them. 

For this reason she has brought her Brahmin face, Satish Mishra ji, for the Brahmin classes. In this episode, Satish ji is continuously doing invisible work in the areas of northern Uttar Pradesh. So that people can feel that the Samajwadi Party of India is ready to do all kinds of work for the Brahmin and Kshatriya society.

 In this episode, reminding people of many Brahmin society government jobs and helping them in the work of their organizations and forming a union. The Bharatiya Samajwadi Party is spending all this work for the Uttar Pradesh Election 2022.

In this episode, the way Adityanath Yogi ji had adopted him for the upbringing of the village under the Bharatiya Janata Party. Similarly, the leaders of the Bahujan Samajwadi Party are also continuously adopting the villages of their area and especially the villages where the Brahmin Kshatriya vote is more. These villages belong to the northern region of Uttar Pradesh and belong to the southern region. Most of the population in the areas are upper class people and there is a period of dominance of Hindu society. 

Satish ji is accompanied by 16 other employees and leaders who are carrying out this process. Till now around ₹ 17 crores can be spent. Which would not be any kind of plan. These figures are fictitious and have been found by local news networks and have not used any method of verification, so please use your own discretion and evaluate yourself to draw conclusions. 

It was a long time ago when sister Mayawati was the Chief Minister of Uttar Pradesh, she got her shoes polished by a leader of the Brahmin class. Due to which he got a lot of applause in the Dalit society but he had to face a lot of disdain in the Brahmin society. Although that episode happened because of party prominence and not because of the leader or work of any society, but this news was shown in news channels in such a way that in Dalit society, Mayawati ji is now trying to inform Brahmin society.

Bahujan Samajwadi Party was continuously working to win the trust of the people and it will be interesting to see how it will turn out.

Organizing Dalit Voters

The name of Bahujan Samajwadi Party is on the basis of Bahujan caste. This means that there was a fair of many types of castes, a social party whose name is known as Bahujan Samajwadi Party. The main sister of this party was Mayawati and its founder was Kashi Ram.

This party Bhimrao Ambedkar i.e. Dalit society has established itself in this society by consideringas its ideal. However, the truth has also been that Bahujan of Dalit society constantly gives his vote to the Samajwadi Party and due to this Mayawati can establish herself as the Chief Minister for two consecutive terms in the population density area in Uttar Pradesh.

In the coming elections too, he will continue to play the same card and continue his similar political process. Under the strategy, the Dalit society is his big vote bank, for which he is constantly active and keeps going in the middle of the society. 

Bahujan Samajwadi Party’s British remain on any unwanted element and incident happening in the Dalit society, due to which the Dalit and the oppressed class like to go with this party. The Bahujan Samajwadi Party made many arrangements for the Dalit society in its own homes, government jobs, reservation and many more.

New laws under which you cannot force any person of Dalit society to take land from them, even if you take land by paying them money, even if left, you can do it against you anytime in your life time. Under this, he also made many changes in the laws of Dalits that you cannot give them any address in public places, you cannot mark their metaphorical differences of any kind.

Due to this reason, Dalit society has become a huge vote bank for them and is continuously voting for them only. For the vote bank of the Dalit community, Samajwadi Party is certain for Uttar Pradesh Election 2022 and they know that the vote of the Dalit community will come only to them, so they are focusing on them but there is no need for much investment or expenses. . 

In this way, these three major strategies are being worked out, which this time will prove to be effective for the Bahujan Samajwadi Party for the Uttar Pradesh assembly elections 2022. But the coming results will tell in whose direction the trend will be. Will the Bharatiya Janata Party win this time too or will it be the Samajwadi Party or the Bahujan Samajwadi Party or will they have a mixed majority.

Stay connected with us for all types of information related to Uttar Pradesh Election 2022.

You May Love To Read Following Topics:

हिंदी में: बहुजन समाजवादी पार्टी नई रणनीति के तहत

बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती जी इस बार अपनी तीन नई रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश इलेक्शन 2022 में उतर रहे हैं.  आइए जानते हैं इस बार क्योंकि तीन प्रमुख रणनीति और पहचान इस प्रकार के चुनाव को जीतने के लिए करना चाहती हैं. 

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बहन मायावती इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की 2 बार की मुख्यमंत्री रह चुकी है और उन्होंने अपना शासन बहुत ही कुशलता के साथ चलाया है.  सभी राजनीतिक पार्टियां आने वाले चुनाव के लिए अपने आपको तैयार करती है और सालों तक अपने अभियान को चलाती रहती हैं.  लेकिन उसका आखिरी चरण सबसे जरूरी होता है जो की  चुनाव के समय वोटों की गिनती को अपनी तरफ  लाना होता है. इस बार के हो रहे चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के तीन प्रमुख राजनीतिक पहलू इस प्रकार है:

  1. मुस्लिम वोटों को बहुजन समाजवादी पार्टी में लेकर आना 
  2. ब्राह्मण समाज में अपनी पैठ बनाना
  3. अपने दलित समाज को लोगों से जुड़े रखना

यह तीन प्रमुख राजनीतिक पहलू हैं जिन पर बहुजन समाजवादी पार्टी की नजर है.  आइए विस्तार से इसके बारे में समझते हैं और जानते हैं कि इस प्रकार की राजनीति में कैसे आगे बढ़ेंगे: 

मुस्लिम समाज का रुझान भारतीय समाजवादी पार्टी की तरफ करना

भारतीय समाज में मुस्लिम  जनसंख्या अपने आप को संगठित की हुई है और वह तय करती है कि जब भी वह वोट देती है तो एकमुश्त वोटों की गिनती उस पार्टी की तरफ हो जाती है.  इससे पहले कांग्रेस  पार्टी की तरफ मुस्लिम समाज का रुझान था जिसके कारण,  कांग्रेस पार्टी ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे भारत में अपने आप को स्थापित करने में सफल हो पा रही थी.  लेकिन इस वक्त के राजनीतिक सशक्तिकरण का जागरूक न होना,  मुस्लिम समाज में खालीपन को पैदा कर देता है.  यह ऐसा समय है जो मुस्लिम समाज नहीं कर पा रहा कि उसे किस पार्टी के साथ जाना चाहिए.

यही वह समय है जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी खालीपन को दूर करने की कोशिश में है और बहन मायावती इस मुस्लिम समाज के सभी प्रकार के आयोजनों में लगातार शामिल हो रही है और उनके खालीपन को दूर करने के लिए उनसे बात करनी है.  अपनी इस प्रक्रिया में वह अपनी कई बड़े मंत्रियों और सलाहकारों को इसके लिए लगातार 2 सालों से कार्यान्वित कर रखी है.  एक परियोजना के आधार पर उन्होंने तकरीबन इस पर करोड़ों रुपए का बजट भी ऐड किया था.  इसके तहत उन्होंने कई सारे मुस्लिम रुझानों और कार्यों को किया जिससे कि तकरीबन कुछ समाज जो कि गांव के पिछड़े तबके का है वह जरूर आकर्षित हुआ है. 

लेकिन समस्या यह है कि जैसे ही बहन मायावती ने समाजवादी पार्टी की तरह अपनी इस कार्य को करने की कोशिश की उसी समय ओवैसी  इस दंगल में आ चुके हैं.  और ओवैसी ने दक्षिण भारत में खासकर हैदराबाद में मुस्लिम समाज को संगठित किया है और इसी कारण लोकसभा सदस्य बने हैं.  बहुत रोचक होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने भी मुस्लिम समाज के उत्थान की है तो इस बार मुस्लिम समाज किस तरह 1 वोटों की प्रक्रिया को शुरू करता है.

ब्राह्मण और क्षत्रिय वर्ग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना

भारतीय समाजवादी पार्टी  की मुखिया मायावती को यह पता है कि उन्हें ब्राह्मण और शक्ति लोगों का साथ मिल गया तो एक बहुत बड़ा वर्ग क्योंकि इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के साथ है वह वोट सीधा-सीधा उनके पास आएगा. 

इसी कारण से वह ब्राह्मण वर्गों के लिए अपना ब्राह्मण फेस,  सतीश मिश्रा जी को सामने लेकर आई है.  इस कड़ी में सतीश जी लगातार उत्तरीय उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में अदृश्य काम कर रहे हैं. जिससे कि लोगों को यह प्रतीत हो कि भारतीय समाजवादी पार्टी ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज के लिए हर तरह के कार्य को करने के लिए तत्पर है.

 इसी कड़ी में कई सारी ब्राह्मण समाज के लोगों को सरकारी नौकरी याद दिलाना एवं उनके संगठनों के कार्यों में मदद करना और एक संघ का निर्माण करना.  यह सभी कार्य भारतीय समाजवादी पार्टी अपनेपन उत्तर प्रदेश इलेक्शन 2022 के लिए खर्च कर रही है.

इसी कड़ी में जिस प्रकार आदित्यनाथ  योगी जी ने भारतीय जनता पार्टी के तहत गांव का लालन पालन के लिए उन्हें गोद लिया था. उसी प्रकार से,  बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता भी लगातार अपने क्षेत्र के गांव को गोद ले रहे हैं और खासकर उन गांव पर ध्यान दिया जा रहा है जहां पर ब्राह्मण क्षत्रिय वर्ग के वोट ज्यादा है.  खासकर यह गांव उत्तर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र के हैं और दक्षिण क्षेत्र के हैं.  क्षेत्रों में अधिकतर आबादी उच्च वर्ग के लोगों की है और हिंदू समाज के प्रभुत्व का दौर है. 

सतीश जी के साथ 16 अन्य कर्मचारी और नेता शामिल हैं जो कि इस प्रक्रिया को अंजाम दे रहे हैं.  अब तक तकरीबन ₹170000000 खर्च किया जा सकता है.  जो कि किसी प्रकार की योजना नहीं होगा. ये आंकड़े काल्पनिक है तथा इन्हें लोकल न्यूज़ नेटवर्क के द्वारा पाया गया है इन के सत्यापन की किसी भी प्रकार की विधि को इस्तेमाल नहीं किया गया है तो कृपया अपने विवेक का इस्तेमाल करें और निष्कर्ष निकालने के लिए स्वयं को  मूल्यांकन करें. 

बहुत पहले की घटना है जबकि बहन मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी तो उन्होंने ब्राह्मण वर्ग के एक नेता से अपने जूते पॉलिश करवाए थे. जिसके कारण उन्हें दलित समाज में तो खूब वाहवाही मिली लेकिन ब्राह्मण समाज में उन्हें काफी तिरस्कार का सामना करना पड़ा. हालांकि वह प्रकरण पार्टी प्रमुखता के कारण हुआ था ना कि किसी समाज के नेता या फिर वर्क के कारण था किंतु इस खबर को न्यूज़ चैनलों में इस प्रकार से दिखाया गया कि दलित समाज में अब मायावती जी ब्राह्मण समाज को सूचित करने की फिराक में है.

लोगों का विश्वास जीतने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी लगातार कार्य थे और यह देखना रोचक होगा कि आगे कैसा होगा?

दलित वोटर्स को संगठित करना

बहुजन समाजवादी पार्टी का नाम ही  बहुजन जाति के आधार पर है.  इसका मतलब यह है कि अनेक प्रकार की जातियों का मेला हुआ एक सामाजिक दल जिसका नाम बहुजन समाजवादी पार्टी के नाम से जाना जाता है.  इस पार्टी की प्रमुख बहन मायावती और इसके संस्थापक काशीराम जी थे.

यह पार्टी भीमराव अंबेडकर यानी कि दलित समाज को अपना आदर्श मानकर इस समाज में अपने आप को स्थापित किया है.  हालांकि सच्चाई भी रही है कि दलित समाज के लगातार बहुजन समाजवादी पार्टी को अपना वोट देता है और इसी के कारण मायावती लगातार दो बार उत्तर प्रदेश में जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्र में अपने आप को मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित कर सकें.

आने वाले चुनाव में भी वह लगातार इसी प्रकार के कार्ड को खेलेंगे और अपनी इसी प्रकार की राजनीतिक प्रक्रिया को चालू रखेंगे.  रणनीति के तहत दलित समाज उनका एक बहुत बड़ा वोट बैंक है जिसके लिए वह लगातार एक्टिव है और समाज के बीच में जाते रहते हैं. 

दलित समाज में होने वाले किसी भी प्रकार के अवांछित तत्व एवं घटना पर बहुजन समाजवादी पार्टी के अंग्रेज रहती है जिसके कारण दलित एवं शोषित वर्ग इस दल के साथ जाना पसंद करता है.  बहुजन समाजवादी पार्टी ने दलित समाज के लिए उसके अपने घर,  सरकारी नौकरियों में वरीदा,  आरक्षण और कई सारे  व्यवस्थाओं का निर्माण किया.

नए कानूनों जिसके तहत दलित समाज के किसी भी व्यक्ति को आप जबरदस्ती उनसे जमीनी नहीं ले सकते,  यहां तक कि अगर आप उन्हें पैसे देकर जमीन ले लेते हैं तो भी अगर बचा है तो अपने जीवन काल में कभी भी आप के खिलाफ कर सकते हैं . इसी के तहत उन्होंने दलित के कानूनों में भी कई सारे बदलाव की कि आप उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार से पता नहीं दे सकते उनकी किसी भी प्रकार की जाती रूपक मतभेद को अंकित नहीं कर सकते.

 इस प्रकार के कारण ही दलित समाज उनके लिए एक बहुत बड़ा वोट बैंक बना हुआ है और लगातार सिर्फ उन्हें ही वोट कर रहा है.  दलित समाज के वोट बैंक के लिए,  समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश इलेक्शन 2022 के लिए निश्चित है और वह जानते हैं कि दलित समाज का वोट सिर्फ उन्हीं आएगा इसलिए वह उन पर फोकस तो कर रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट या फिर खर्चों की जरूरत नहीं है. 

 इस प्रकार से इन तीन प्रमुख रणनीतियों पर कार्य हो रहा है जो कि इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रभावशाली साबित होंगे.  लेकिन आने वाले नतीजे बताएंगे कि रुझान किसकी तरफ होगा.  क्या इस बार भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी या फिर समाजवादी पार्टी या फिर बहुजन समाजवादी पार्टी या फिर इनका एक मिलाजुला बहुमत संग्रह वाला दल.

 उत्तर प्रदेश इलेक्शन 2022 से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.