होंडा की नई कार होंडा अकॉर्ड 2019 – क्या है खास इस कार में?

हौंडा की नई 2019 अकॉर्ड कार पूरी दुनिया में इस वक्त चर्चा में है क्योंकि यह दोबारा डिजाइन की गई मिड साइज सेडान कार है.

होंडा अकॉर्ड 2019 यह एक प्रकार की हाइब्रिड और टर्बो चार्जर कार है जो कि हौंडा द्वारा प्रस्तुत की गई है.

हौंडा मिड साइज सेडान कार देखने में बहुत ही शानदार और अद्भुत है यहां तक कि मर्सिडीज की बड़ी-बड़ी गाड़ियों को भी चकमा देती साबित होती है.

होंडा अकॉर्ड 2019 का इंटीरियर इतना बेहतरीन और अद्भुत है कि देखने के बाद सभी की आंखें चौड़ी आ जाती हैं. कार की डिजाइन का प्रीमियम इंटीरियर इतना बेहतरीन रखा है कि बड़े-बड़े कार निर्माता भी इसकी वाह वाह करते नहीं थकते.

इस कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही लाजवाब है. इस कार में लग्जरी का पूरा ध्यान रखा गया है. आपको लंबे सफर के लिए बॉटल्स एवं खाने तथा उसके साथ साथ छोटे से रेफ्रिजरेटर का भी ध्यान रखा गया है. जिसमें आप अपने मनपसंद वाइंस या शराब की बोतल भी साथ में कैरी कर सकते हैं.

इस कार में जो स्पेस है वह काफी ज्यादा है जिसकी वजह से यह कार बहुत ही आरामदायक और सुकून भरी हो जाती है.

बात करें इस कार की कीमत की, तो होंडा अकॉर्ड 2019 तकरीबन $35000 यानी कि तकरीबन ₹2600000 की लागत पर भारत की शोरूम में अवेलेबल है.

अगर भारत के मिड साइज कार प्रेमियों की बात करें तो यह बिल्कुल भी ज्यादा नहीं है.

भारत में कार प्रेमी अपनी लग्जरी के लिए इस कीमत को देने के लिए बहुत ही खुशी से तैयार होंगे क्योंकि यह कार दिखने में एकदम अलग और शानदार दिखती है.

बात करते हैं कि, होंडा अकॉर्ड 2019 में ऐसा क्या नया है जिसके कारण यही थी सुर्खियों में है.

  • 2019 के होंडा एकॉर्ड मॉडल में अब इंजन ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट हो गया है.
  • इसके इंटीरियर की बात करें तो यह लाजवाब है और यह और ऊंचाई पर बनाया गया है.
  • इसका स्पोर्टी लुक और इसकी सपोर्ट इन ड्राइविंग हैंडलिंग एबिलिटी इसको और मजेदार बनाती है.
  • इसमें और भी कई नए स्टैंडर्ड फीचर्स इंक्लूड किए गए हैं जो कि अन्य लग्जरी गाड़ियों में होती है. जिसके कारण इस गाड़ी को चलाने का मजा दोगुना हो जाएगा.

ऐसा क्या नहीं है जिसकी वजह से आपको पसंद नहीं आ सकती है.

हालांकि यह कर इतनी शांत नहीं है जितनी कि आदर्श उदाहरण गाड़ियां होती है. इसका मतलब यह गाड़ी अपने स्कूटी लो के कारण इस के इंजन की क्षमता की पावरफुल की एबिलिटी के कारण या और ज्यादा आवाज कर दी है जैसे कि अन्य सेडान कार नहीं करती.

इस कार की जो सीट है थोड़ी नीचे की तरफ दबी हुई है यानी आप इसको जमीन से सटा हुआ महसूस करते हैं जिसके कारण यह आपको थोड़ी सी झुकी हुई या दबी हुई सी लगती है.

हमारे पास इस गाड़ी को नहीं पसंद करने की केवल यही तो कारण है वरना पूरी तरीके ज्यादा पावरफुल और एफिशिएंट है.

Categories CAR